छंटनी में चली गई है नौकरी, तो घर बैठे शुरू करें ये धाँसू बिजनेस, होगी बंपर कमाई, यहां जाने आसान तरीका : Business

[ad_1]

Business Idea : वैश्विक मंदी (Global Recession) की आहट में कई बड़ी कंपनियों में छंटनियों का दौर शुरू हो

गया है। कई बड़ी Tech & IT Sector से जुड़ी कंपनियों में बड़े पैमाने (Large Scale) पर कर्मचारियों की छंटनी

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

की जा रही है। ऐसे में ये दौर कई लोगों के लिए काफी मुश्किल (Quite Difficult) भरा है। मंदी की आहट में

अगर आपकी Naukri भी चली गई है। इस स्थिति में आज हम आपको कुछ Best Business Idea के बारे में बताने

जा रहे हैं, जिन्हें शुरू करके आप अपनी शानदार कमाई (Great Earnings) कर सकते हैं। इन Business के

जरिए देशभर में कई लोग लाखों रुपये की कमाई (Earning Lakhs Of Rupees) कर रहे हैं।

बताते चलें की इसके अलावा अगर आप इन क्षेत्र में अपनी Best Performance देते हैं। ऐसे में आपकी शानदार

कमाई (Bumper Earning) होगी और आप एक आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन जी सकेंगे।

आज इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके (Best Business Idea) बारे में विस्तार से…

यूट्यूब (YouTube):

आपको बताते चलें की आप अपनी पसंद के किसी एक विषय को चुनकर उस पर Video बनाने की शुरुआत कर

सकते हैं। शुरुआत में आपको Hard Wor) करनी होगी। अगर आपका कंटेंट लोगों को अच्छा (Good Content)

लगता है। ऐसे में वीडियो की व्यूअरशिप (Video Viewership) बढ़ने लगेगी।

इसके बाद आपको अपने YouTube चैनल को मोनेटाइज कराना है। ऐसे में धीरे-धीरे आपकी अच्छी खासी कमाई

यूट्यूब (Earn A Lot From Youtube) के जरिए होने लगेगी। इसके अलावा आपको पेड प्रमोशन (Paid

Promotion) करने का भी मौका मिलेगा। इससे आपकी कमाई और भी शानदार होगी।

ब्लॉगिंग (Blogging):

बता दें की Naukri छूटने के बाद आप Domain Name और Hosting खरीदकर Blogging की शुरुआत भी कर

सकते हैं। हालांकि, इसे शुरू करने से पहले आपको Search Engine Optimization को अच्छे से सीखना

होगा। शुरुआत में आपको अपनी वेबसाइट पर काफी मेहनत (Hard Work On Your Website) करनी होगी

और उस पर नियमित अंतराल पर कंटेंट (Content at Regular Intervals) को डालते रहना होगा।

वहीं एक समय के बाद आपकी वेबसाइट की रीच ज्यादा से ज्यादा (Maximum Reach Of Website) लोगों तक

होने लगेगी। इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को Adsense पर Monetize कराना है। शुरुआत में आपकी

थोड़ी कम कमाई होगी। हालांकि, धीरे-धीरे आप ब्लॉगिंग के जरिए भी अपनी शानदार कमाई कर सकेंगे।

[ad_2]