आज कैसी है आपके शहर की हवा? Google Maps से ऐसे लगाए पता, यहां जानें पूरी प्रक्रिया : India

[ad_1]

Google Maps : आप अक्सर किसी Location पर पहुंचने के लिए या सही Direction जानने के लिए

Google Maps का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि सही रास्ता दिखाने से अलग गूगल मैप्स

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

आपके City जुड़ी कई जरूरी डिटेल्स भी Provide करता है. इस समय Delhi-NCR और इसके आस पास

के एरिया में प्रदूषण (Pollution) का स्तर काफी ज्यादा बढ़ चुका है, जिस वजह से Air Quality का स्तर काफी

खराब हो गया है. अगर आप अपने City या किसी नई जगह की Air Quality का पता लगाना चाहते हैं तो इसके

लिए Google Maps आपको सुविधा देता है. बताते चलें की Google Maps का यह फीचर विभिन्न लोकेशन पर

एयर क्वालिटी (Air Quality) की जानकारी देता है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

कलर से पहचानें Air Quality:

◆ लाल रंग (Red Colour) : खराब एयर क्वालिटी वाला एरिया

◆ ऑरेंज व यैलो (Orange And Yellow Colour) : कम खराब व थोड़े खराब एयर क्वालिटी वाला एरिया

◆ ग्रीन रंग (Green Colour) : साफ एयर क्वालिटी

बताते चलें Google Maps के जरिए आप अलग-अलग लोकेशन पर Air Quality की जानकारी हासिल सकते हैं.

जब आप Google Maps पर इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो खराब Air Quality वाले एरिया आपको लाल

रंग (Red Colour) के निशान के साथ दिखाई देंगे, जबकि कम खराब व थोड़े खराब Air Quality वाले

एरिया के लिए ऑरेंज और यैलो (Orange And Yellow) निशान के साथ दिखाई देंगे. जिन जगह की एयर

क्वालिटी साफ होगी, वो आपको हरा यानि Green के निशान के साथ दिखाई देंगे।

आइए डिटेल में जानें कि Google Maps के जरिए कैसे पता लगाए किसी जगह की Air Quality.

जाने यह है प्रोसेस:

● सबसे पहले अपने Smartphone में Google Maps की एप को ओपन करें।

● अब टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित Profile आइकन के नीचे आपको ‘My Type’ का आइकन दिखाई देगा

● जैसे ही आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे, तो ‘Map Details’ का ऑप्शन शो होगा

● आपको ‘Map Details’ वाले सेक्शन में ‘Air Quality’ वाला ऑप्शन दिखाई देगा

● ‘Air Quality’ सेक्शन पर क्लिक कर आपको अपने एरिया की ‘Air Quality’ की जानकारी हासिल हो जाएगी।

[ad_2]