बिहार यूनिवर्सिटी में दूसरी बार पहुंची ऑडिट टीम, संबद्ध कॉलेजों में हुए एडमिशनों की करेगी जांच, जाने पूरी डिटेल्स : BRABU

[ad_1]

MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के संबद्ध कॉलेजों में हुए

एडमिशनों की जांच (Check Of Admissions In Affiliated Colleges) की जाएगी।

________________________
BRABU और संबंधित कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की जानकारी समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में जुड़े.

NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.

महालेखाकार की ऑडिट टीम करेगी जांच:

बता दें की महालेखाकार की Audit Team इसके लिए कॉलेजों में जाकर फाइलों की जांच करेगी।

इसके लिए टीम ने Affiliation सेक्शन से सभी कॉलेजों के संबद्धन के Documents मांगे हैं।

BRABU के रजिस्ट्रार ने बताया:

BRA Bihar University के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि Audit Team को जो भी चीजें चाहिए

उन्हें भेजी जा रही हैं। संबद्ध कॉलेजों के निरीक्षण के लिए एक Nodal Officer भी नियुक्त कर दी गई है।

वहीं दो सदस्यीय टीम संबद्ध कॉलेजों (Affiliated Colleges) की जांच के लिए जाएगी।

उन्होंने बताया की BRA Bihar University में छह महीने में दूसरी बार महालेखाकार ने Audit के लिए टीम भेजी है।

वहीं Audit Team ने सभी विभागों को फाइलों की लिस्ट भेजी है जिस पर वह जांच करेगी।

संबद्ध कॉलेजों पर ऑडिट टीम ने यह पूछा:

बताते चलें की संबद्ध कॉलेजों (Affiliated Colleges) पर Audit Team ने पूछा है कि कितने कॉलेज को स्थाई

संबद्धन दिया गया है और कितने को अस्थाई। संबद्ध कॉलेजों (Affiliated Colleges) में कितनी सीटों की

मान्यता है और कितने पर दाखिला यानि एडमिशन लिया जाता है।

ऑडिट टीम ने UMIS से मांगी एडमिशनों की फाइल:

बता दें Audit Team ने UMIS से भी संबद्ध कॉलेजों में एडमिशनों की फाइल मांगी है। BRA Bihar University

में वर्ष 2018-19 कई कॉलेजों में सीट से अधिक दाखिला और बिना मान्यता के विषयों में Admission की शिकायत

आई थी जिस पर जांच बैठी थी। जांच में मामला सही पाया गया था। विवि ने इसके बाद कॉलेजों को नोटिस भी भेजा था।

BRABU से जुड़े लोगों ने बताया:

BRA Bihar University  से जुड़े लोगों ने बताया कि ऑडिट टीम (Audit Team) कॉलेजों में जाकर भौतिक

सत्यापन (Physical verification) करेगी कि कितने कमरे हैं, कितने छात्र पढ़ते हैं और कितनी सीटें स्वीकृत हैं।

इसके अलावा संबद्ध कॉलेजों में अब तक जो फीस ली गई है, उसका भी हिसाब लिया जाएगा।

________________________

बिहार यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े रहें : Join

विश्वविद्यालय की सभी लेटेस्ट नोटिफिकेशन जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहें : Join Now

[ad_2]