Earn Money Tips : कंटेंट क्रिएटर के लिए खुशखबरी, अब यू-ट्यूब Short Videos पर कर सकते हैं लाखों की कमाई! जारी हुआ ये नया फीचर… : Earn Money

[ad_1]

YouTube New Feature : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) बनाने वालों को भी

अब कमाई (Earn Money) करवाने की तैयारी कर रही है. YouTube अपने अपने इस प्लेटफॉर्म पर लगातार

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

काम कर रहा है और इसमें नए-नए Feature जोड़ रहा है, ताकि Content Creators को भी मौका दे सके.

यूट्यूब ने पेश किया नया फीचर:

आपको बताते चलें की वर्तमान में Short Videos की व्यूअरशिप लगातार बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए

YouTube ने अपने प्लेटफार्म के लिए YouTube Shorts के नाम से नया फीचर पेश कर दिया है।

Social Media यूजर्स शॉर्ट्स को देखने और बनाने में बाकी Video से कहीं ज्यादा समय (More Time) दे रहे

हैं. YouTube भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहता और खुद इससे रेवेन्यू लेने के साथ-साथ क्रिएटर्स

को पैसे कमाने का मौका (Creators Get An Opportunity To Earn Money) दे रहा है।

हाल ही में YouTube ने YouTube Shorts पर एक नया फीचर ऐड किया है. जिसे America में कुछ क्रिएटर्स

द्वारा टेस्ट किया जा रहा है. इस नए फीचर की सहायता से यूजर YouTube पर मौजूद किसी भी Video में प्रोडक्ट

को टैग कर सकते हैं. Google ने जारी किये बयान के मुताबिक America, India, Brazil, Canada और

इसके अलावा Australia में मौजूद व्यूअर्स को TAG और इंटरैक्शन का विकल्प दिखाई देगा।

Content Creators कि ऐसे मिलेगा पैसा:

आपको बता दें की हाल ही में YouTube ने क्रिएटर्स कि Revenue में बढ़ोतरी करने के लिए एक और फीचर को

शामिल किया है. जिसमें YouTube पर अपलोड होने वाले Short Videos में ऐड (Ads) देखने को मिलेंगे और इन

विज्ञापनों का 45 प्रतिशत हिस्सा Content Creators को दिया जायेगा. YouTube के इस नए फीचर से सभी

Video Platform के लिए एक कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी, खासकर TikTok जैसे प्लेटफॉर्म से.

TikTok दे रहा कड़ी टक्कर:

आपको बता दें की दुनिया के ज्यादातर देशों में Ban होने के बाद भी TikTok शार्ट वीडियो के मामले में TikTok का

दबदबा कायम है. हालांकि Short Video को प्रसिद्ध दिलाने में TikTok का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. तमाम

देशों से TikTok बैन होने के बाद Instagram और YouTube शॉर्ट्स को इसका लाभ मिला है, लेकिन

जहां-जहां TikTok अभी बैन नहीं है, वहां ये बाकी प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर दे रहा है।

बताते चलें की YouTube शार्ट वीडियोज को हाल ही में अपनी T.V. ऐप पर भी जोड़ चुका है।

[ad_2]